Wednesday, 11 July 2018

यादें

तुझसे की हर मुलाकात भली लगती है
चाँदनी रात हो काली रात भली लगती है
तेरे आने की खबर जो दे जाती है हवा
वो हवाओ की सौगात भली लगती है
खो जाती हूं जब कभी अपने आप मे
तेरे आकर चौकाने की अदा भली लगती है
                       रश्मि

No comments:

Post a Comment

नपुंसक रोली ने आज फिर अपने ही कमाये पैसे पति से मागें तो  उसपर बहुत चिल्लाने लगा और हाँथ भी उठाया।रोली आज कुछ विचलीत थी उसे फैसला लेना ही ...